Indore News : जीतू सोनी के लोकस्वामी में मिले हजारों सीडी, कैसेट और हार्ड डिस्क

इंदौर। Indore News शहर के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित संझा लोकस्वामी की इमारत पर बुधवार को कार्रवाई के दौरान वहां बने टीवी स्टूडियो और जीतू सोनी के केबिन में पुलिस को काफी सामान मिला। वहां कैमरे के अलावा हजारों सीडी, पुरानी कैसेट और हार्ड डिस्क आदि कवर्ड और दराज में भरी पड़ी थीं। अंत में इस हिस्से में तोड़फोड़ की बारी आई तो अधिकारी मलबे पर चढ़कर वहां तक पहुंचे। इस दौरान करीब आधा घंटा तक कार्रवाई रुकी रही। बाहर यह बताया गया कि मशीनों के बजाय कार्रवाई अब मैन्युअल होगी लेकिन भीतर टीम केबिन में रखे सामान देख रही थी। सोनी के केबिन में लगा कांच तोड़कर अमला भीतर गया। केबिन के दराज व आलमारियां खोली तो अधिकारी हजारों की संख्या में सीडी, कैसेट और हार्ड डिस्क आदि देखकर दंग रह गए।


बाद में मजदूरों की मदद से स्टूडियो का कैमरा और केबिन में रखा सामान नष्ट करवाया गया। सूत्रों ने बताया कि चार से पांच हजार सीडी-कैसेट आदि नष्ट किए गए। स्टूडियो के तोड़े गए कैमरे की कीमत दो-ढाई लाख रुपए आंकी गई है। सीडी-कैसेट नष्ट करके उसे मलबे में फिंकवाया गया और उस पर पोकलेन मशीन चढ़ाकर उसे चकनाचूर किया गया। जब अधिकारियों ने तसल्ली से देख लिया कि सारी वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, तब दूसरे काम शुरू किए गए।


10 से ज्यादा सीपीयू जब्त


घटना से पहले पुलिस की साइबर टीम ने अखबार के दफ्तर में रखे 10 से ज्यादा कंप्यूटर के सीपीयू जब्त किए। कंप्यूटर स्क्रीन को इमारत में छोड़ दिया गया।


जीतू सोनी मामले की रिपोर्ट भोपाल तलब


इधर, गुरुवार को भोपाल में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ने जीतू सोनी मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने कुछ और भूमाफिया को भी चिन्हित किया है। जल्दी इनके खिलाफ भी मुहिम शुरू की जाएगी। इस बीच बेस्ट वेस्टर्न मामले में शिकायत दर्ज कराने वालों ने निगम और पुलिस से संपर्क शुरू कर दिया है। ये लोग गुरुवार को अधिकारियों से मिलकर अपने अपार्टमेंट में जाने के लिए आवेदन सौंपेंगे। बुधवार को जीतू सोनी के खिलाफ अवैध कब्जे और अपहरण की चार शिकायत पुलिस के पास पहुंची। पुलिस के मुताबिक डॉ.पंकज जोशी ने प्लॉट पर कब्जे और उस्मान अली ने अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।