बहादुरगढ़ में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 3 की मौत 30 घायल; आसपास की 3 फैक्ट्रियों में भी आग लगी

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के एमआई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें करीब 30 लोग घायल हो गए। आसपास की 3 फैक्ट्रियों में भी आग लग गई। बहादुरगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम की 13 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है, जो मलबे में दबे लोगों की तलाश करेगी। 


हादसा दोपहर करीब 3 बजे का है। केमिकल फैक्ट्री में अचानक से बॉयलर फट गया। आसपास के लोगों को धमाके के साथ ऐसा महसूस हुआ मानो भूकंप आ गया हो। फैक्ट्री की छत उड़ गई। आसपास की फैक्ट्रियों की दीवारें भी टूट गई। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, इसने आसपास की तीन फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास की फैक्ट्रियों में भगदड़ मच गई। फैक्ट्री से 3 शव निकाले गए।


गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो मलबे में से किसी के दबे होने की तलाश करेगी। धमाका इतनी तेज था कि 500-700 मीटर के दायरे में फैक्ट्री के शीशे भी टूट गए हैं। कई बिल्डिंग में दरारें भी आ गईं। घटना के बाद जिला उपायुक्त जितेंद्र दहिया मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। उनकी तलाशी के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।