इंदौर. भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को कनाड़िया पुलिस ने बॉबी को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
कनाड़िया पुलिस के अनुसार 6 दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस की तरफ से यह दलिल रखी गई थी कि मामले में आराेपी से पूछताछ बाकि है जिस पर कोर्ट ने उसकी रिमांड शनिवार तक बढ़ा दी। पेशी के दौरान आरोपी के वकील ने उसके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि जेल के खाने से आरोपी के स्वास्थ्य को गंभीर समस्या हो सकती है। इस पर कोर्ट ने आरोपी बॉबी को पोष्टिक खाना उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
कबाड़ में छिपा रखे थे संस्था के दस्तावेज
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा ने सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स सोसायटी के कई दस्तावेज राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित अपने 15 साल पुराने फारूखी मैरिज गार्डन के कबाड़ में छिपा रखे थे। कनाड़िया पुलिस द्वारा गुरुवार को कार्रवाई कर वहां से दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस को वहां से प्रमाण पत्र, सील, रसीदें और अंश प्रमाण पत्र मिले। पुलिस के अनुसार इन दस्तावेज का इस्तेमाल करके ही डमी सदस्य बनाए थे।
महिला बोली- पता नहीं कब डायरेक्टर बना दिया
कनाड़िया पुलिस ने सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स सोसायटी में डायरेक्टर के नाम पर दर्ज 45 वर्षीय ममता नामक महिला को थाने बुलाया। महिला का कहना है उसे पता ही नहीं कि वह इस संस्था में डायरेक्टर है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि एक बार बॉबी के समर्थकों का कॉल आया था कि वोट देना है। इसलिए वे वोट देकर आ गए थे, लेकिन उनका कोई लेना-देना नहीं है। बॉबी ने सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स सहकारी मर्यादित संस्था में अधिकांश ऐसे लोगों को सदस्य बनाया जो उसे प्रत्यक्ष रूप से जानते नहीं हैं। पुलिस ने ऐसे कई सदस्यों के घर दस्तक दी है।